लोहार्गल सिद्ध पीठ वेंकटेश मंदिर परिसर में हुआ फागोत्सव का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के सिद्धपीठ श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर में रविवार को फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ श्री वेंकटेश्वर बालाजी की विशेष पूजा अर्चना के साथ किया गया। पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य के सानिध्य में हुए फागोत्सव कार्यक्रम के दौरान जहां जयपुर के गायक कलाकार गोपालराम ओझा ने शानदार एवं मनभावन भजनों की रोचक प्रस्तुति दी वहीं सीकर की स्वीटी शेखावत ने भी एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं से वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान भजनों के साथ-साथ कलाकारों ने चंग बजाकर धमाल की प्रस्तुति भी दी। शानदार व मनभावन कार्यक्रम में श्रद्धालु खड़े होकर नाचने गाने लगे। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य का साफा पहनाकर व दुपट्टा ओढाकर अभिनंदन किया गया। फागोत्सव के दौरान मंदिर परिसर को विशेष रूप से श्रृंगारित भी किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।






