स्काउट गाइड ने गांधी जयंती के अवसर पर किया श्रमदान: सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

रैली निकाल कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का दिया संदेश

Oct 2, 2023 - 18:33
 0
स्काउट गाइड ने गांधी जयंती के अवसर पर किया श्रमदान:  सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन


भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली)  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा द्वारा महात्मा गांधी  व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई  गई स्काउट गाइड जिला कार्यालय पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग जी स्कूल मयूर पब्लिक स्कूल के स्काउट गाइड ने भाग लेकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को  याद किया। इस मौके पर सभी धर्म को याद करते हुए महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को गुनगुनाया गया इस आयोजन में स्काउट गाइड के स्थानीय संघ आजीवन सदस्य कुणाल ओझा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम के समय शहीद हुए क्रांतिकारियों के बारे में भी जानकारी दी। 

सीओ स्काउट विनोद गारू ने बताया कि स्काउट गाइड का आदर्श वाक्य तैयार रहो है और आज इस मौके पर सभी स्काउट गाइड ने श्रमदान करके स्वच्छ व स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सीओ गाइड अनीता तिवारी ने कहा कि इस मौके पर स्काउट गाइड ने भीलवाड़ा के कृषि उपज मंडी के आसपास के क्षेत्र की सफाई करते हुए एक रैली निकालकर आम जन को संदेश दिया कि हमें कचरे को डस्टबिन में डालना चाहिए ना की सड़कों पर स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे इसका संदेश देते हुए सभी जिला कार्यालय पर पहुंचकर स्वच्छ भारत बनाने की शपथ ली स्काउट गाइड ने ठाना है स्वच्छ भारत बनाना नारे के साथ एक आवाज में सभी स्काउट गाइड ने बड़े उत्साह पूर्वक श्रमदान किया। इस मौके पर एडवोकेट उदयलाल बोराणा एडवोकेट हंसराज यादव गाइड कैप्टन अमर ज्योति एवं स्काउट बेसिक टीचर पवन बावरी  ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................