उदयपुरवाटी में महिला सुरक्षा सखियों का किया सम्मान
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
कस्बे में पीएनबी बैंक के निकट श्री शक्ति सोम ग्रुप उदयपुरवाटी की ओर से महिला सुरक्षा सखी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा थे । अध्यक्षता थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने की । विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी, शंकरलाल शर्मा, रवि कुमार शर्मा व अश्वनी भारद्वाज थे । इस अवसर पर अतिथियों ने महिला सुरक्षा सखियों को पहचान पत्र एवं यूनिफॉर्म वितरित कर सम्मान किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा सखी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा करना तथा उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करना है । समय-समय पर संवेदनशील विषयों के संदर्भ में महिलाओं की समस्याओं के लिए स्थानीय पुलिस से संवाद स्थापित करना । कार्यक्रम के अध्यक्ष थानाधिकारी मांगीलाल मीणा ने कहा कि महिला सुरक्षा सखी योजना राज्य सरकार की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है । एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने कहा कि महिला सुरक्षा सखियाँ महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने एवं उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका अदा कर रही हैं । इस योजना के माध्यम से प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा को लेकर आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया जा रहा है । कार्यक्रम में अतिथियों ने महिलाओं को निर्भीक एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने का संकल्प भी दिलाया । कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर सुमन मीणा ने महिला सुरक्षा सखी कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर सभी का आभार व्यक्त किया । अभियान जैविक कृषि फार्म चारणवास की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । कार्यक्रम में पार्षद प्रेमलता शर्मा, मीरा कंवर, सुनीता शर्मा, मंजू देवी जोधपुरा, मंजू देवी बागोली, प्रेम कंवर बागोरा, सुनीता सैनी चक जोधपुरा, पारस कंवर, अर्चना मंडावरा, जयश्री राठौड़ मावता, प्रियंका सैनी, कांता देवी, पूनम कंवर, सुनीता कंवर, रेणु कंवर, अक्षिता शर्मा, पूनम कुमारी, राजबाला देवी पचलंगी सहित कई मौजूद रहे ।