तखतगढ़ में 6 : 55 बजे धूं - धूं जला रावण का अहंकार : आतिशबाजी से जगमगाया आसमान , लगे जय श्रीराम के जयकारे

Oct 24, 2023 - 22:06
 0
तखतगढ़ में 6 : 55 बजे धूं - धूं जला रावण का अहंकार :  आतिशबाजी से जगमगाया आसमान , लगे जय श्रीराम के जयकारे

तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ़ में विजयादशमी का पर्व तालाब के पास रावण चबुतरे में मनाया गया। इस दौरान 37 फीट रावण, 25  फीट कुंभकरण व 25 फीट मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। 5 मिनट में रावण का अहंकार जल गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगे। इससे पूर्व रावण चबुतरा परिसर में अलग-अलग प्रकार की आतिशबाजी की गई। आसमान रोशनी से जगमगा उठा । इससे पहले कुंदेश्वर महादेव मंदिर  से रथ में सवार भगवान राम की सवारी रावण चबुतरा पहुंची।जहां अधिशाषी अधिकारी ने राम सेना को माल्यार्पण किया | 
नवरात्रि में शक्ति आराधना के बाद मंगलवार को विजयादशमी मनाई गई। झांकी में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान समेत वानर सेना शामिल रही। हर तरफ जोश, उत्साह और जुनून था। विशेषकर रावण के घमंड को खत्म होते देखने के लिए बच्चे जबरदस्त उत्साहित थे। चबुतरा परिसर पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। अधिशाषी अधिकारी नील कमलसिंह राणावत , पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत आदि ने भगवान श्रीराम का तिलक माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहे।
भगवान राम ने बाण चलाकर रावण के दंभ को धराशायी कर दिया। बाण लगने के साथ ही पहले 25 फीट के कुंभकर्ण  बाद में मेघनाद के पुतले भी जल उठे। इस बार 6 : 5 5 बजे रिमोट चलाया एक एक कर  रावण, कुंभकरण मेघनाद के पुतले जलकर मिट्‌टी में मिल गए। खास तरह की आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................