ईडी ने महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर की छापेमारी: होटल, आवास पेट्रोल पंप सहित सहयोगियों के घर भी की कार्रवाई

Oct 27, 2023 - 09:51
 0
ईडी ने महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर की छापेमारी:   होटल, आवास  पेट्रोल पंप सहित  सहयोगियों के घर भी की कार्रवाई

महुवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) , राजस्थान में हुए पेपर लीक और जल जीवन मिशन घोटाले के मामले को लेकर महवा से निर्दलीय विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के होटलहुड़ला  पार्क महुआ निवास  रामकुटी ग्राम हुड़ला सहित अन्य ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। ईडी की टीमें दौसा, जयपुर सहित कई जगहों पर हुड़ला के ठिकानों पर पहुंची हैं। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे तीन गाड़ियों से ईडी की टीम मंडावर रोड स्थित विधायक हुड़ला के आवास रामकुटी पर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। हालांकि ईडी के पहुंचने के दौरान विधायक ओमप्रकाश उनके कार्यालय व आवास पर नहीं मिले। हुड़ला के आवास के अंदर ही बने ऑफिस में ईडी ने दस्तावेज खंगाले।
वहीं महवा में ही भरतपुर रोड पर मिस्त्री मार्केट में विधायक की होटल हुड़ला पार्क में भी ईडी की टीम पहुंची। उस वक्त विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ होटल से निकल रहे थे जिन्हें  ईडी होटल लेकर गई जिसे लेकर ईडी के साथ आए जवानों से विधायक की कहां सुनी  हुई गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम पूछताछ के साथ ही दस्तावेज खंगालने में जुटी गई। इस दौरान टीम ने बाहर से हथोड़ा भी अंदर मंगवाया होटल में कार्रवाई के दौरान करीब 12 बजे विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने होटल की बालकनी में आकर बाहर खड़े अपने समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया तो समर्थकों ने राहत की  सांस ली विधायक कुछ सेकंड बालकनी में रुकने के बाद वापस अंदर चले गए। इसके बाद बिना रोक-टोक उनके समर्थकों का होटल में आना जाना लगा रहा होटल से बाहर समर्थकों को चाय पानी नाश्ता खाना होटल के अंदर से आते जाते रहे महवा में जयपुर रोड रोड पर हुड़ला की होटल पर भी ईडी की टीम के पहुंचने के बाद विधायक समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी भी की। इसके बाद महुआ पुलिस थाने का  जाप्ता  मौके पर मौजूद रहा इसके बाद रात करीब 8:45 बजे  ईडीकी टीम के साथ विधायक ओमप्रकाश बाहर निकले औरईडी के जाने के बाद उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए  डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पर  ईडी द्वारा उनके ऊपर छापा डलवाने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे घर सहित मेरे 6  ठिकानों पर  ईडी को कुछ नहीं मिला है मैं डॉक्टर किरोडी लाल मीणा से आर पार की लड़ाई लडूंगा

विधायक के भाई को डमी कैंडिडेट के साथ किया था गिरफ्तार - जुलाई 2022 में निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के भाई हरिओम मीणा का पेपर लीक मामले में नाम सामने आया था। हुड़ला के छोटे भाई हरिआम मीणा और डमी कैंडिडेट को जयपुर के शिवदासपुरा में एक एग्जाम सेंटर के बाहर से गिरफ्तार किया था। विधायक के भाई ने एसएससी-एमटीएस की परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाया था, जिसकी पहचान ऋषि कुमार के रूप में हुई थी। यह डमी कैंडिडेट उमेश पुत्र कंवर पाल मीणा की जगह परीक्षा दे रहा था। आरोपी हरिओम मीणा फिलहाल जमानत पर चल रहा है।

क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज- विधायक आवास, पेट्रोल पंप और होटल सहित उनके सहयोगियों के घर पर पहुंची ईडी की टीम के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ईडी के विधायक हुड़ला के अस्थाई आवास पर पहुंचकर कार्रवाई करने की खबर मिलते ही इलाके में राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है। ऐसे में अब कांग्रेस का टिकट मिलने के साथ ही महवा से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

भाजपा से कांग्रेस में आए हुड़ला - ओम प्रकाश हुड़ला 2013 चुनाव में भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। 16 हजार वोट से जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भाजपा से बागी होकर राजपा में शामिल हुए किरोड़ी मीणा की पत्नी गोलमा देवी को हराया था। 2018 के विधानसभा चुनाव में हुड़ला का टिकट भाजपा ने काट दिया। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। भाजपा के राजेंद्र मीणा को 9985 वोट से हराकर विधायक बने और गहलोत सरकार को समर्थन दिया। इस बार हुड़ला को कांग्रेस ने महवा से टिकट दिया है। जिसे वर्तमान में कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित कांग्रेस से टिकट मांगने वाले विरोध कर टिकट निरस्त करने की मांग कर रहे हैं  विधायक बनने से पहले यह कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है