भारत माला रोड पर दो ट्रक भिड़े, दोनों के ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ा, चार घंटे बाद निकाले गए शव

Oct 27, 2023 - 11:22
Oct 27, 2023 - 11:36
 0
भारत माला रोड पर दो ट्रक भिड़े, दोनों के ड्राइवर ने मौके पर दम तोड़ा, चार घंटे बाद निकाले गए शव

बीकानेर (राजस्थान) भारत माला रोड पर लूणकरनसर के पास सहजरासर में बुधवार देर रात करीब ढाई बजे दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि एक तरफ सड़क खराब होने के कारण दूसरा ट्रक गलत दिशा से जा रहा था, जो सामने से आ रहे एक ट्रक से जा भिड़ा। दोनों ट्रक स्पीड में एक-दूसरे से भिड़े। जिससे दोनों के आगे के केबिन पूरी तरह धंस गए। दोनों ड्राइवर बुरी तरह कुचले गए। दोनों की मौत हो गई। इनके शव मॉर्चयुरी पहुंचाए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि लूणकरणसर के सहजरासर गांव के पास रात ढाई बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी टीम वहां पहुंच गई।

चार घंटे बाद निकले शव - भारतमाला प्रोजेक्ट की सड़कों को शुरू कर दिया गया है लेकिन यहां अव्यवस्थाओं की भरमार है। इस एक्सप्रेस हाईवे पर न तो एम्बुलेंस की सुविधा है और न क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की। इसी कारण देर रात हुए हादसे के बाद ट्रकों को हटाने और शवों को बाहर निकालने में करीब चार घंटे का समय लगा।

अब तक शिनाख्त नहीं - मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। दोनों ट्रकों के नंबर के आधार पर पुलिस उनके मालिक का पता लगा रही है। वहीं से ट्रक ड्राइवरों की जानकारी मिलेगी। हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं? इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। ट्रक में एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला हैं, जो गुरतार सिंह पुत्र टेक सिंह निवासी भगवानगढ़ भटिंडा पंजाब का है। यहां सड़क टूटी फूटी होने के कारण करीब दस किलोमीटर तक सड़क एकतरफा की हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह का कहना है कि अगर सड़क क्षतिग्रस्त है तो उस हिस्से को बंद किया जा सकता है, चौड़ी सड़क होने के कारण सड़क की दूसरी लेन से भी गाड़ियों को आसानी से निकाला जा सकता है। इसके विपरीत पूरी लेन ही बंद कर दी जाती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है