युवाओं को दिशा एवं सकारात्मक रहा प्रदान करेगा नाबार्ड के सहयोग से चलाया गया निशुल्क रोजगार परख प्रशिक्षण कार्यक्रम नैब स्किल

Oct 29, 2023 - 07:01
Oct 29, 2023 - 07:30
 0
युवाओं को दिशा एवं सकारात्मक रहा प्रदान करेगा नाबार्ड के सहयोग से चलाया गया निशुल्क रोजगार परख प्रशिक्षण कार्यक्रम नैब स्किल

परिवर्तन किस दिशा में नाबार्ड का एक बड़ा कदम

युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन चांद वाली रोड बानसूर स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर नाबार्ड के सहयोग से स्वीकृत नैब स्किल कोर्स के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदीप चौधरी सहायक महाप्रबंधक (जिला विकास) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड अलवर का कहना है कि नन्हे सपनों में बड़ी आशाएं होती हैं युवाओं को हुनरमंद बनाकर यह प्रशिक्षण कोर्स उनके सपनों को साकार करने में सहायक होगा दबे सपनों को नई उड़ान देने का कार्य यह प्रशिक्षण करेगा साथ में कुशल युवा समृद्ध युवा की कल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निर्वहन करेगा साथ में युवाओं के आने वाले कल को नई दिशा प्रदान करेगा एवं परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा नाबार्ड के सहयोग से चलाया गया निशुल्क रोजगार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम नैब स्किल युवाओं को दिशा एवं सकारात्मक रहा प्रदान करेगा वर्तमान समय में बेहतर करियर के लिए नई स्किल को सिखाना जरूरी है जो इस प्रशिक्षण में युवा सीखेंगे

*युवाओं के सपने को हकीकत में बदलने के लिए आगे आया एसबीआई बैंक* 

विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान आरएम एसबीआई बैंक अलवर सतीश चौधरी जी ने इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को उद्यमिता विकास, स्वरोजगार, सार्थक जीवन के प्रति जागरूकता के माध्यम से सशक्त करने तथा उन्हें आधुनिक राष्ट्र के जिम्मेदार संगठित व उत्पादक नागरिक बनने एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने एवं आदर्श मूल्यों को विकास करने में सहायक होगा साथ में युवाओं को दिशा देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करेगा आरएम एसबीआई बैंक ने कहा कि जो युवा कोर्स के बाद अपना खुद का रोजगार आरंभ करना चाहे वह हमारे बैंक से लोन के लिए आवेदन करें हम उन्हें ऋण प्रदान करने में मदद करेंगे

*वर्तमान समय में करियर के लिए जरूरी है नई स्किल सीखना*

क्लाउड टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ ओमवीर जी ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को नई तकनीकी स्किल्स को सीखना जरूरी है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं क्लाउड कंप्यूटिंग एवं मशीन लर्निंग जैसी आधुनिक तकनीक के आने से काम करना बहुत आसान हो गया है एवं इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की काफी आवश्यकता बढ़ रही है नाबार्ड का यह सराहनीय प्रयास है युवा जागृति संस्थान के माध्यम से 30 युवाओं को क्लाउड कंप्यूटिंग एवं 30 युवाओं को अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है यह कोर्स युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगा एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान प्रदान करेगा

युवा जागृति संस्थान निदेशक गोकुल सैनी ने बताया कि युवा जागृति संस्थान विगत 8 वर्षों से नाबार्ड के साथ जुड़कर कार्य कर रहा है बानसूर ब्लॉक में 400 स्वयं सहायता समूह, पांच किसान क्लब, एक फेडरेशन, 10 क्लस्टर बनाकर करीबन 5500 महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है, संस्थान के कार्य सराहनीय है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपनी सफलता की कहानियों को मंच के माध्यम से आज प्रस्तुत किया साथ में युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की बोर्ड डायरेक्टर मनीषा देवी का कहना था कि महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा मिलने लगा है साथ में आज हम महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हैं यह सब नाबार्ड के द्वारा गठित समूह से एवं युवा जागृति संस्थान द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए प्रयासों से हुआ है समूह में जुड़ने से पूर्व आर्थिक रूप से अपने पति की आय पर निर्भर थी आज स्वयं के प्रयासों से यह महिलाएं आर्थिक समृद्धि के लिए और अपने परिवार को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में योगदान निभा रही है

इस मौके पर प्रशिक्षण के लिए चयनित मास्टर ट्रेनर पवन पारीक, विजय सोनी, लालचंद यादव, राकेश सैनी, नवीन देवी, वंदना कंचन सैनी, विकास, विपिन शर्मा वह काफी संख्या में युवक युवतियां महिला सीआरपी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow