राष्ट्रीय एकता दिवस: कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
कोटपूतली-बहरोड़ (ईशाक खान)
कोटपुतली विशाल भारत के एकीकरण के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में है। सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने छोटे-छोटे रजवाड़ों और राजघरानों को एक कर भारत में सम्मिलित किया। यह बात डीसी श्रीमती शुभम चौधरी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाते व्यक्त किए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को समरसता व एकता बनाए रखने की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने का संकल्प लिया।जिला कलेक्टर ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की जब भी बात होती है तो सरदार पटेल का नाम सबसे पहले ध्यान में आता है, उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति, नेतृत्व कौशल का ही कमाल था कि 562 से भी अधिक देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय हो सकी। उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम गृह मंत्री और प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष का दर्जा प्राप्त है।उन्होंने आह्वान किया कि हमें जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, वर्ग व समुदाय आदि भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण व समाज की एकता में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रंजीता शर्मा,एडीएम योगेश कुमार डागुर, प्रशासनिक अधिकारी रामनिवास सैनी, बाबूलाल मीणा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रतीराम, जगदीश मीणा ऑफिस कानूनगो राजकुमार, वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र, ऐश्वर्य शर्मा, महेश, सूचना सहायक सतीश कनिष्ठ सहायक रामचंद्र गुर्जर मौजूद रहे।