सी-विजिल एप की आदर्श आचार संहिता लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका -जिला कलक्टर

Nov 1, 2023 - 23:01
 0
सी-विजिल एप की आदर्श आचार संहिता लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका -जिला कलक्टर

खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) खैरथल तिजारा जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र से अब तक 58 शिकायत सी विजिल पर प्राप्त हुई है जिसमें से 43 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट के अंदर कर दिया गया तथा 15 शिकायत आचार संहिता से संबंधित नहीं होने के कारण ड्रॉप की गई है। उन्होंने बताया की आदर्श आचार संहिता लागू करने में सी-विजिल ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस ऐप के जरिए आमजन भी चुनाव में निगरानी रख सकते हैं। 

 जिला कलक्टर  श्री ढाका ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता शिकायत कर सके इसके लिए आयोग की ओर से सी विजिल एप लांच किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जा रही है। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें कर सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आमजन को शिकायत करने के लिए अवैध गतिविधियों से संबंधित ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा। 100 मिनट में शिकायत पर कार्रवाई कर इसका निस्तारण किया जाएगा । 

उन्होंने बताया कि सी विजिल एप के अतिरिक्त अन्य एप भी चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए हैं जिनका उपयोग कर मतदाता चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निम्न एप होंगे मददगार-

वोटर हेल्पलाइन- यह मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है इससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है, वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है।

सक्षम एप- यह एप विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन कर सकते हैं, व्हीलचेयर के लिए आवेदन, मतदान सूची में नाम खोजने, मतदान केंद्र की जानकारी हेतु इसका उपयोग कर सकते हैं इसके साथ ही दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा भी मिलेगी।

वोटर टर्नआउट- इस ऐप के माध्यम से मतदान दिवस के दिन मतदाता प्रतिशत देख सकते हैं।

केवाईसी एप- इस ऐप का मतलब है नो योर कैंडिडेट। इसमें मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार कितना पढ़ा हुआ है या फिर उसके पास कितनी प्रॉपर्टी है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है।

सुविधा कैंडिडेट एप- यह ऐप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................