युवाओं ने भाजपा का दामन थामा, विधायक शर्मा ने दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत
चौमूं ( जयपुर/राजेश कुमार जांगिड़ ) विधायक रामलाल शर्मा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और भाजपा की राष्ट्रवाद और अंत्योदय की विचारधारा से प्रभावित होकर शनिवार को चौमूं उपखण्ड के ग्राम सिंगोदकलां के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। विधायक रामलाल शर्मा ने सभी युवाओं को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में विजय सिंह शेखावत, रणवीर सिंह शेखावत, भरत सिंह शेखावत, भवानी सिंह शेखावत, प्रीतम सिंह शेखावत, वीरेन्द्र सिंह शेखावत, अभिषेक सिंह शेखावत, विजेन्द्र सिंह शेखावत, शुभम सिंह शेखावत, पुलकित सिंह शेखावत, शैलेन्द्र सिंह शेखावत, दिपेन्द्र सिंह शेखावत आदि युवा शामिल हुए। विधायक रामलाल शर्मा ने सभी युवाओं को भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है। 26 लाख परिवारों के साथ रीट का पेपर लीक करके अन्याय करने का काम किया है। साथ ही युवाओं के साथ बेरोज़गारी भत्ते का झूठा वादा करके छल करने का काम किया है। भाजपा की सुशासन की सरकार की उम्मीदों के साथ प्रदेश के युवा भारतीय जनता पार्टी के जुड़ रहे हैं।