वोटर टर्न आउट एप्प से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान दिवस के दिन एनकॉर पोर्टल पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी स्तर से सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से सूचना संकलित कर संभावित मतदान प्रतिशत का इन्द्राज प्रत्येक 2 घण्टे में किया जाएगा।
जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि आमजन मतदान प्रतिशत की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की ‘‘वोटर टर्नआउट एप्प’’ के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त एप्प पर मतदान दिवस के दिन मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक 2 घण्टे में प्रातः 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 1 बजे, 3 बजे, सायं 5 बजे व सायं 7 बजे अपडेट की जाएगी।






