बाजरा काटने गए मजदूर की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

Sep 11, 2020 - 03:20
 0
बाजरा काटने गए मजदूर की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

भरतपुर, राजस्थान


डीग- (10 सितंबर) डीग उप खंड के खोह थाना क्षेत्र के गांव जटेरी में बुधवार की देर सांय एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत होने से गांव में सनसनी फैल गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने खोह थाने पर दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर  रात्रि में डीग के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जिसका गुरुवार को  मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।  मृतक के छोटे भाई ने गुरुवार को अपनी मर्ग रिपोर्ट में उसके भाई के शरीर पर चोटे होने के चलते संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बात कहते हुए जांच कराने की मांग की है । मदन लाल जैफ ने बताया कि गांव जटेरी से ग्रामीणों ने बुधवार शाम 7-8 बजे थाने पर इत्तला दी कि हरभान गुर्जर निवासी जटेरी थाना खोह के खेत में बिल्लू पुत्र विस्सू जाटव उम्र 5O वर्ष निवासी जटेरी की लाश पड़ी हुई है।  थाना प्रभारी धारा सिंह मीणा ने बताया है कि मृतक के छोटे भाई बिरजू जाटव ने अपनी मर्ग रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई बल्लो 50 वर्ष पुत्र बिष्शु  जाटव  बुधवार की सुबह 8 - 9 बजे गांव के बिरजा के खेत पर बाजरा काटने की मजदूरी करने गांव के ही मदन बच्चू ओर  हरवान के साथ गया था शाम 7 -8 बजे गांव के ही बलजीत गुर्जर ने फोन पर बताया की खेत की मेड के सहारे तुम्हारे भाई बल्लू की लाश पड़ी है।

  • संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow