राजस्थान पेंशनर्स समाज कोटा का वार्षिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
कोटा (राजस्थान) मुख्य अथिति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा प्रधान मंत्री के विकसित भारत के सपने में हर व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। पेंशनर्स भी अपनी ऊर्जा, उत्साह और शक्ति का उपयोग प्रदेश और देश को विकसित बनाने में करें। उन्होंने कहा जिस प्रकार आपने सेवा काल में आपदा, संकट, विपदा में खड़े रह कर देश की सेवा की है उसी प्रकार आज भी देश को विकसित बनाने में योगदान करें। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा की भारत के लोकतंत्र की बुनियाद देश की निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था पर टिकी है। सभी स्तर के चुनाव में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
बिड़ला ने कहा की किसी भी क्षेत्र के विकास कर लिए संपर्क और आधारभूत ढांचे की महत्ती आवश्कता होती है। आज एक्सप्रेस हाइवे ने दूरियां कम कर देश की अर्थव्यवथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोटा में शीघ्र हवाई सेवा के लिए कार्य शुरू होगा और कोटा भी देश के कई भागों से हवाई सेवा से जुड़ जायेगा। बिड़ला में पेंशनर्स की सभी समस्याओं के समाधान में सहयोग के लिए आश्वस्त करते हुए कोटा में नए पेंशन भावन निर्माण के लिए कहा।
विशिष्ठ अथिति के रूप में कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मनोहर, सचिव जे. पी. मीणा, कोटा शाखा अध्यक्ष रमेश गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन हरी सुदन शर्मा ने किया। मुख्य अथिति सहित अन्य स्थितियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महिला सदस्यों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अथितियों ने 100 साल के पेंशनर प्रभु लाल शर्मा सहित 80 साल उम्र पार करने वाले 170 पेंशनर्स का सम्मान किया । विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पेंशनर्स का भी सम्मान किया गया। पेंशनर्स समाज की पत्रिका का विमोचन भी अथितियोंं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राज्य और जिला स्तर के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहें।