डीग उपखण्ड में रविवार की सांय मिली रिपोर्टों में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले

डीग उप खंड में तीन व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव 4 दिनों में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

Jul 20, 2020 - 00:32
 0
डीग उपखण्ड में रविवार की  सांय मिली रिपोर्टों में  3 लोग  कोरोना पॉजिटिव निकले

डीग भरतपुर

डीग-19 जुलाई  डीग उप खंड में रविवार की  सांय मिली रिपोर्टों में  3 जने कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें एक जना  डीग कस्बे के माहेश्वरी मोहल्ला का एक गांव काहरीका  और एक  गांव परमदरा का निवासी है ।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर के अनुसार डीग कस्बे के माहेश्वरी मोहल्ला मैं कोरोना पॉजिटिव निकले 65 वर्षीय वृद्ध ने बुखार आने पर 15 जुलाई को डीग सीएचसी पर कोविड-19 का सैंपल दिया था गांव काहरीका में मिले कोरोना पॉजिटिव 30 वर्षीय व्यक्ति ने 15 जुलाई को खोह पीएचसी पर कोविड-19 की जांच के लिए रेंडम सैंपल दिया था। जिसकी आज आई रिपोर्टों में डीग और काहरीका में यह दोनों जने कोरोना पॉजिटिव निकले है। उक्त दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को मेडिकल टीमों ने एंबुलेंस से भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल भिजवा कर इनके परिवार के 9 जनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है। वहीं तीसरा कोरोना पॉजिटिव निकला  युवक जो की  गांव परमदरा का निवासी है पिछले 20 दिनों से भरतपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है । उक्त युवक ने 17 जुलाई को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में कोविड-19 की जांच का सैंपल दिया  था जिसकी आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों में डीग खंड में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से उपखंड के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow