फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के गौरवमयी 16 वर्ष के उपलक्ष्य में झुंझुनूं में आयोजित सम्मान समारोह में 60 से अधिक सामाजिक संस्थाओ एवं समाजसेवियों का सम्मान

Jan 7, 2024 - 19:01
 0
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के गौरवमयी 16 वर्ष के उपलक्ष्य में झुंझुनूं में आयोजित सम्मान समारोह में 60 से अधिक सामाजिक संस्थाओ एवं समाजसेवियों का सम्मान

झुंझुनूं ,राजस्थान 
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर, राजस्थान मे एक प्रमुख हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन जो हमेशा उत्कृष्ट देखभाल प्रदान करने के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है, समाज के प्रति अपनी गौरवशाली सेवा के 16 वर्ष मना रहा है। 16 साल पहले शुरू हुए इस सफ़र में, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, जयपुर, विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे रहा है, जिससे अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। रोगियों के अच्छे उपचार और देखभाल के प्रति अस्पताल के दृढ़ समर्पण ने एक ऐसी छाप छोड़ी है जो एक स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर फोर्टिस हॉस्पिटल ने अपने "फ्रेंड्स ऑफ़ फोर्टिस प्रोग्राम" के तहत सामाजिक संस्थाओ एवं समाजसेवियों द्वारा समाज के उत्थान एवं विकास हेतु किये गए कार्य को प्रोत्साहित करते हुए झुंझुनू रिको स्थित राज पैलेस होटल में शनिवार रात्रि 7 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, जयपुर का "फ्रेंड्स ऑफ़ फोर्टिस प्रोग्राम" एक नवाचारी और समावेशी पहल है जिसका उद्देश्य सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करना और क्षेत्र में सामूहिक कल्याण को प्रोत्साहित करना है। यह प्रोग्राम फोर्टिस अस्पताल और समुदायों के बीच एक पुल के रूप में काम करेगा, जिससे स्वास्थ्य देखभाल, कल्याण और शिक्षा को सुधारने के लिए सहकारी प्रयास करने में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम में मेडीकल प्रोफ़ेशनल्स, कम्युनीटी लीडर्स, समाज सेवक और उद्योगपतियों की उपस्थिति देखी गई ।सभी ने एकजुट होकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में फोर्टिस अस्पताल के असाधारण योगदान की सराहना की। उनकी उपस्थिति समाज के साथ अस्पताल के मजबूत संबंधों और वर्षों के विश्वास का प्रमाण थी.फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के डॉ राजेश गरसा एडिशनल डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन, डॉ अमित कुमार सिंघल एडिशनल डायरेक्टर कार्डियोलॉजी, डॉ सुरेन्द्र सुल्तानिया वरिष्ठ गैस्ट्रो विशेषज्ञ, डॉ मधुसूदन पाटोदिया यूरोलोजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ एवं श्री मंजीत ग्रोवर हैड सेल्स एवं मार्केटिंग ने सभी संस्थाओं एवं समाजसेवियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानपत्र प्रदान किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन एबीएन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता मंहमिया एवं श्रीमती पायल ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जन ने जिज्ञासा भरे सवाल डॉक्टर्स एवं अस्पताल प्रशासन से किए जिनके संतोष जनक जबाब उन्होंने दिये। श्री नीरव बंसल, जोनल डायरेक्टर फोर्टिस ने भविष्य के लिए अपनी दृष्टि साझा करते हुए कहा, "फोर्टिस अस्पताल की 16 साल की यात्रा करुणामय देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति से भरी रही है। हम 'फ्रेंड्स ऑफ फोर्टिस' कार्यक्रम के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे है.कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक अंकित पाटोदिया, वरदान मेडिजन के शिवचरण हलवाई, परमेश्वर हलवाई, विपुल हलवाई, मुकेश हलवाई फ्रेंड्स ऑफ फोर्टिस झुंझनू डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सेल्स एवं मार्केटिंग डिपार्टमेंट फोर्टिस अस्पताल के सीनियर मैनेजर बृजेश गुप्ता एवं विक्रांत सिंघानी सहित अन्य जन का सराहनीय योगदान रहा।

  • सुमेर सिंह राव

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................