वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम ढिगावडा शिविर का किया निरीक्षण
राजगढ़ (अलवर)
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ग्राम ढिगावडा में लगाये जाए रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विकसित संकल्प यात्रा वाहन का मंत्री शर्मा ने विधिवत रूप से पूजन किया। शिविर में उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से जारी योजनाओ के लाभार्थियों को गैस चूल्हे, प्रमाण-पत्र व कार्ड वितरित किये। इस दौरान मंत्री संजय शर्मा ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन से गेंहू की फसल पर नैनो यूरिया का छिड़काव करके दिखाया गया। इससे पहले मंत्री संजय शर्मा ने शिविर में लगे योजनाओ की स्टालों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर कलेंडर का विमोचन कर वितरित किये। मंत्री संजय शर्मा के भाजपा पदाधिकारीयो सहित अन्य लोगो ने फूल व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने विधालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके अलावा मंत्री शर्मा को विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप अवगत करवाया। इस मौके पर एसडीएम सीमा खेतान, तहसीलदार जुगिता मीना, थानाधिकारी रामजीलाल मीना सहित विभागीय अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता