महाविद्यालय में खिलाड़ियों और शारीरिक शिक्षकों को किया सम्मानित:खेल सप्ताह का हुआ समापन, कोमल ने जीते सर्वाधिक 8 पदक

Jan 13, 2024 - 18:46
 0
महाविद्यालय में खिलाड़ियों और शारीरिक शिक्षकों को किया सम्मानित:खेल सप्ताह का हुआ समापन, कोमल ने जीते सर्वाधिक 8 पदक

खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
     राजकीय महाविद्यालय खैरथल में खेल सप्ताह के अंतिम दिन खो-खो  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने बताया कि पिछले छह दिनों में अनेक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, शतरंज, कैरमबोर्ड, खो-खो, रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल अधिकारी डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में 24 छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गई। खो-खो प्रतियोगिता में कोमल, मंजू, निकिता, जानवी, मधु, मोनिका, रजनदीप, कोमल, संजना, निकिता, मेघा, पूजा के समूह ने विजय प्राप्त की। अगले सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यार्थियों को मैडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि छात्रा वर्ग में कोमल ने 8 मैडल, आरती ने 7, मंजू ने 5 मैडल प्राप्त किए वहीं छात्र वर्ग में अजीत और सचिन ने 5-5 मैडल तथा बबलू, नकुल और जितेंद्र ने 4-4 मैडल प्राप्त किए। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने खेल सप्ताह में व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए जिला खेल अधिकारी हरवीर भडाणा तथा शारीरिक शिक्षक संजय कुमार, संदीप कुमार तथा शिंभूदयाल का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।  इस दौरान खेल सह प्रभारी राजवीर मीणा, सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, शिवराम मीणा, सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया। संचालन डॉ. दीपक चंदवानी ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................