सालिमपुर मैं कुश्ती दंगल प्रतिभाओं को निखारने में भामाशाह आगे आए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा
सालिमपुर मैं कुश्ती दंगल प्रतिभाओं को निखारने में भामाशाह आगे आए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा
महुवा 15 जनवरी महुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालमपुर में मकर सक्रांति पर हर वर्ष की भांति कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान सहित आसपास के राज्यों से आए पहलवानों ने अपने दांव पेच लगाए। आखिरी कुश्ती 21 हजार रुपए तक चली। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा के साथ कुश्ती का खेल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार जीत चलती रहती है। इससे पहलवान निराश नहीं हो। हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अपनी मेहनत करके अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे। प्रतिभाओं को निखारने का काम सरकार के साथ भामाशाह भी आगे जाकर करें इस दौरान उन्होंने सालिमपुर पंचायत विकास के लिए उक्त भूमि में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। साथ ही सरपंच व विकास अधिकारी को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने की निर्देश दिए। महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा मिलता है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा व विधायक राजेंद्र प्रधान का 51 किलो की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गांव में घोड़ों व ऊंटों की दौड़ भी हुई। जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के अनेक पहलवान शामिल हुए। दौरान उपस्थित लोगों ने पहलवानों की कुश्ती का आनंद लिया