अवैध खनन के खिलाफ भजनलाल सरकार की पहली बड़ी कार्रवाई:13 जिलों में 300 टन बजरी-गार्नेट स्टॉक, 100 वाहन जब्त

सीएम ने 11 जनवरी को खान विभाग की बैठक में अवैध खनन पर सख्ती के निर्देश दिए थे। जिस पर पांच विभागों का संयुक्त अभियान शुरू हुआ है। पहले दिन जयपुर, दूदू, टाेंक, झुंझुनूं, नागाैर, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, सिराेही, बाड़मेर, बूंदी में कार्रवाई हुई।

Jan 15, 2024 - 20:34
Jan 16, 2024 - 06:20
 0
अवैध खनन के खिलाफ भजनलाल सरकार की पहली बड़ी कार्रवाई:13 जिलों में 300 टन बजरी-गार्नेट स्टॉक, 100 वाहन जब्त

जयपुर ,राजस्थान 

 राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अवैध खनन, विशेषकर बजरी खनन, की रोकथाम राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए  सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई से  प्रदेश में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने के निर्देश दी थे ।  जिस पर  पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा खान विभाग द्वारा 5 दिवसीय संयुक्त अभियान चलाकर खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए । पहले दिन 13 जिलों में अभियान चलाकर 300 टन अवैध बजरी, मेसेनरी स्टोन, गार्नेट स्टाॅक पकड़ा। अवैध खनन-परिवहन में लगे 100 वाहन व मशीनें जब्त की। खान सचिव आनन्दी ने बताया, कार्रवाई राउण्ड द क्लॉक होगी।

राजस्थान में पांच विभागों का संयुक्त अभियान शुरू हुआ है। पहले दिन जयपुर, दूदू, टाेंक, झुंझुनूं, नागाैर, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, सिराेही, बाड़मेर, बूंदी में कार्रवाई हुई। जिस पर अवैध खनन करने वाले लोगो में हडकम्प मच गया है

जयपुर टीम द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते हुए जयपुर और दूदू के सांगानेर, फागी, रायसर, बासड़ी में कार्यवाही करते हुए 6 ट्रेक्टर ट्रॉली और एक एक्सक्लेटर मशीन जब्त कर संबंधित थानों को सुपुर्द किया गया हैै। इसी तरह से टोंक के उनियारा मोड़ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 160 टन अवैध भण्डारित बजरी का स्टॉक जब्त किया गया है। इसके साथ ही एक जेसीबी और 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। झुन्झुनू में 4 डंपर, एक ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त की गई है। दौसा में 6 वाहन जब्त किए गए है जिसमें 2 ट्रॉली बजरी और 4 मेसेनरी स्टोन का परिवहन करते हुए वाहन जब्त किया गया है। परबत शहर मेें एक जेसीबी और एक ट्रक जब्त किया गया है। गोटन में एक डंपर व थांवला में एक जेसीबी और 5 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त किये गये हैं। नीम का थाना में अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। जयपुर वृत में अतिरिक्त निदेशक बीएस सोढ़ा, एसएमई प्रताप मीणा और पीआर आमेटा, जयपुर एमई श्रीकृष्ण शर्मा, गौरव मीणा, अमीचंद, मनोज तंवर, एमई झुन्झुनू आदि की टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।

  • उदयपुर में अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें  3 ट्रेक्टर ट्रॉली और एक डंपर शामिल है। भीलवाड़ा में एसएमई अरविन्द नंदवाना के निर्देशन में एमई  जिनेश हुमड द्वारा एक जेसीबी और 9 अन्य वाहन जब्त किए गए हैं।
  • राजसमंद में 4 वाहन और खमनोर में अवैध भण्डारित खनिज जब्त किया गया है। इसी तरह से हनुमानगढ़ में 3 डंपर/ट्रेलर जब्त किये गए हैं। डूंगरपुर में 3 वाहन जब्त कर सागवाड़ा पुलिस स्टेशन में सुपुर्द किये हैं। सिरोही में रेवदर तहसील में संयुक्त जांच के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 वाहन जब्त किये गए हैं। बाड़मेर के गुडामालानी में 8 डंपर अवैध खनिज परिवहन करते हुए जब्त किये गये हैं। सोजत में 3 वाहन जब्त किये गए हैं।
  •  बूंदी पाटन के पास 100 टन अवैध भण्डारित बजरी जब्त की गई है। इसी तरह से प्रदेश के अन्य स्थानों से खनिज का अवैध परिवहन करते वाहन, मशीनरी की जब्ती के साथ ही अवैध खनन गतिविधियों के समाचार है।
  •  एसएमई भीलवाड़ा  अरविन्द नन्दवाना ने बताया कि  माण्डलगढ़ के खटवाड़ा में गार्नेट का 7 टन तैयार माल व 10 टन मिक्स और 2 सेप्रेटर जब्त की कार्यवाही की गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................