राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बड़ाबास में वार्षिकोत्सव समारोह 2024-नवांकुर, का आयोजन

Feb 13, 2024 - 20:05
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बड़ाबास में वार्षिकोत्सव समारोह 2024-नवांकुर, का आयोजन

शिक्षा का माहौल बनाने की जिम्मेदारी गुरूजनों की, मिलेगा हर सम्भव सहयोग :- पटेल

कोटपूतली।कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मौहल्ला बड़ाबास में वार्षिकोत्सव समारोह 2024-नवांकुर का आयोजन बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में विधायक पटेल ने कहा कि शिक्षक समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। क्षेत्र किस ओर जायेगा इसका निर्धारण शिक्षक वर्ग करता है। अत: उन्हें हर प्रकार के भेदभाव या वर्गीकरण की सोच से ऊपर उठकर समाज में शिक्षा का माहौल बनाये जाने का कार्य करना है। ताकि विधार्थियों में सफलता प्राप्त करने की ललक जगे एवं एक बेहतर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के माहौल का निर्माण हो। सरकार का इसमें हर सम्भव सहयोग मिलेगा। राजकीय विधालयों में अच्छी पढ़ाई हो इसके लिए साधन संसाधन में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। विधायक पटेल ने विधार्थियों को भी लक्ष्य को ध्यान में रखकर ईमानदारी पूर्वक कड़ी मेहनत कर जीवन में सफलता अर्जित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक कुंजी है। जिससे माता-पिता, परिवार, क्षेत्र व समाज का नाम रोशन कर सकते है। पटेल ने विधालय परिसर में 06 नये कक्षा कक्ष बनवाये जाने की घोषणा की। इनमें 02 कमरे विधायक कोष व 04 कमरे सरकार की ओर से बनवाये जायेगें। इस दौरान विधार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री एड. सुबेसिंह मोरोडिय़ा, सीबीईओ भागीरथ मीणा, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, एड. विकास जांगल, जयराम सिंह गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला, रघुवीर गोयल, हरदान पायला, पूर्व सीबीईओ बृजभुषण कौशिक, छीत्तरमल अग्रवाल समेत अन्य ने विचार व्यक्त किये। भामाशाह केशव पटेल ने सम्पूर्ण विधालय भवन के रंग रोगन, नरेन्द्र रावत ने 05 पंखे, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला ने प्रार्थना स्थल पर इन्टर लॉकिंग टाईल्स लगवाने की घोषणा की। समाजसेवी रोहिताश चौहान ने 5100 रूपयों की राशि विधालय परिवार को भेंट की। इस दौरान उत्कृष्ठ शिक्षण के लिए विधालय के वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह दौचाणियां, राकेश कुमार अग्रवाल, गणेश कुमार सैनी को सम्मानित किया गया। सेवानिवृत व्याख्याता हजारी लाल राय ने समस्त विधालय स्टॉफ को सम्मानित किया। संस्था प्रधान भुवनेश्वर सिंह यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। संचालन एड. विकास जांगल व विक्रम सिंह दौचाणियां ने किया। इस दौरान विधालय स्टॉफ के गीता बाई, सरोज यादव, नरेशी भरगड़, आशा शर्मा, राजेश यादव, आंचल अग्रवाल, प्रियंका मीणा, अनिल कुमार चौहान समेत स्थानीय वार्डवासी रघुवीर मीणा, बलवीर पायला, हंसराज पायला, महेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • अनिल गुप्ता 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................