उपखंड अधिकारी ने चुनाव मशीनरी को किया सक्रिय

Sep 30, 2020 - 00:16
 0
उपखंड अधिकारी ने चुनाव मशीनरी को किया सक्रिय

राजगढ़, अलवर, राजस्थान

राजगढ़  कस्बे के पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना ने पंचायत चुनाव 2020 को लेकर उपखंड की समस्त मशीनरी की बैठक ली। उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना ने बताया कि बैठक में पंचायत समिति पंचों और सरपंच पद के चुनाव कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 01 अक्टूबर को प्रातः10 बजे से नामांकन की सन्वीक्षा की जाएगी और दोपहर 3 बजे नाम वापसी के प्रार्थना पत्र लिए जाएंगे। इसके पश्चात चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी का नाम फाइनल किया जाएगा। मतदान 10 अक्टूबर को प्रातः 7:30 से साय 5:30 तक होगा। बैठक में उपखंड अधिकारी ने ग्राम विकास  अधिकारियों को कोरोनावायरस की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था के साथ साथ नामांकन दल और पोलिंग पार्टी के रहने, खाने, पीने बिजली आदि की व्यवस्था करने को निर्देशित किया। साथ ही सेक्टर ऑफिसर्स को नामांकन के दिन और मतदान के दिन नामांकन, संविक्षा, अभ्यर्थियों के बेलट पेपर पर नाम आदि के साथ-साथ कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने को निर्देशित किया। वही पटवारियों को अपने हल्के में कानून व्यवस्था मतदान केंद्र पर फर्नीचर व्यवस्था आदि के साथ साथ मतदान दिन ईवीएम मशीन के संचालन, नामांकन और संवीक्षा के दिन नियमो के बारे जागरूक रहकर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने के लिए निर्देशित किया। बिजली विभाग के अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर सुचारू विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने उपखंड प्रशासन को एक टीम की तरह काम करने हेतु प्रेरित किया ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी रूप से करवाए का सके।

  • रिपोट:- महावीर सैन

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow