बसन्त पंचमी के अवसर पर आज रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर होगा" शिक्षा पाओ ज्ञान-बढ़ाओ प्रतियोगिता"पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा 25 दिसंबर 2023 को आयोजित शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 मे प्रथम स्थान , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार के साथ अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बसन्त पंचमी के दिन 14 फरवरी 2024 बुधवार (समय 12:30 बजे ) को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैणी(अलवर) में किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ गौरव मित्तल होंगे और साथ ही स्कूलों के प्रिंसिपल , स्टाफ , अभिभावक ग्रामीण स्थानीय टीम सोच बदलो गांव बदलो के सदस्य एव अन्य सभी आगंतुक होंगे।
मिडिया को यह सारी जानकारी सुखराम मीना खुर्द के द्वारा दी गई है।






