1 करोड़ 25 लाख रूपये की अग्रेजी शराब बरामद:  दो ट्रक जब्त व दो आरोपी गिरफ्तार

Feb 18, 2024 - 09:07
 0
1 करोड़ 25 लाख रूपये की अग्रेजी शराब बरामद:  दो ट्रक जब्त व दो आरोपी गिरफ्तार

बावड़ी (जोधपुर/ निसार गौरी ) जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द सिंह ने बताया कि पुलिस थाना खेडापा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक ट्रक जिस में अवैध अग्रेजी शराब परिवहन कर रहा तथा दूसरे ट्रक खाली जिससे अवैध शराब से भरे ट्रक एस्कोर्ट कर रहा को महंगी शराब कुल 1255 कार्टून सहित दो ट्रक व दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई ।जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये मादक पदार्थो यथा अवैध शराब एवं शराब तस्करो के विरूद्ध अभियान शुरू किया जाकर इस अभियान के तहत सभी थानाधिकारीयों, जिला साइबर टीम, जिला स्पेशल टीम को अवैध शराब तस्करो के विरू़द्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खां के एवं वृताधिकारी वृत भोपालगढ मदन रॉयल एवं ओमप्रकाश उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना खेडापा के निर्देशन मे पुलिस थाना खेडापा टीम द्वारा विभिन्न स्रोत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 17.02.2024 को थाने के सामने सघन नाकाबन्दी की जाना शुरू कर दी दौराने नाकाबन्दी के एक ट्रक नम्बर एमएच 12 एमवी 2862 आता दिखाई दिया जिस पर पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया परन्तु उक्त ट्रक चालक सवाईराम पुत्र स्वरूपाराम जाट निवासी गंगाल पुलिस थाना चौहटन जिला बाडमेर ने गाडी भगाने का प्रयास किया जिसका पीछा कर गाडी को रूकवाया गया तथा सदिंग्ध व्यक्ति को दस्तयाब किया गया तथा ट्रक की तलाशी ली जाकर पूछताछ शुरू की गयी साथा ही पुलिस टीम द्वारा नाकाबन्दी जारी रखी दौराने नाकाबन्दी के एक ट्रक नम्बर आरजे 19 जीके 4213 आता दिखाई दिया जो मुखबीर ईतलानुसार सदिंग्ध होने पर रूकने का ईशारा किया गया। जिस पर ट्रक चालक धर्माराम पुत्र चनणाराम जाट निवासी उन्डखा पुलिस थाना सदर बाडमेर ने ट्रक को साईड में रोक दिया जिससे पूछने पर बताया कि गाडी में सन्तरा की पेटीया भरी हुई है। जो सदिंग्ध होने पर तिरपाल खुलवाया जाकर ट्रक की संघनता से चैकिंग कि गई तो उक्ट ट्रक में 100 कैरेट सन्तरा के तथा 210 खाली सन्तरा के कार्टुनो के नीचे अवैध अग्रेजी शराब के कार्टुन दिखाई दिये जिनको बारी बारी नीचे उतराकर गिनना शुरू किया गया तो मैग्डॉल नम्बर 01 की बोतलो से भरे कुल 210 काटुर्न, मैग्डॉल नम्बर 01 के पव्वो से भरे हुए कुल 390 कार्टुन, ऑल सिजन से भरी अग्रेजी शराब की बोतले के कुल 280 कार्टुन, रॉयल चैलेजर्स के 96 कार्टुन  व रॉयल चैलेजर्स विसकी से भरी कुल 290 कार्टुन कुल जिसमें अवैध अग्रेजी शराब के 1255 कार्टुन भरे हुए मिले। जिनका अनुमानित बाजार मूल्य 1.25 करोड़ के लगभग है। दोनो दस्तयाब आरोपियों के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी आसोप श्री दुर्गाराम उ.नि. द्वारा शुरू किया गया। इन आरोपीयो से अवैध शराब सप्लाई के बारे में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी ओमप्रकाश उ.नि. के साथ कानि  चुतराराम पुलिस थाना बालेसर व कानि रामुराम पुलिस थाना खेडापा का विशेष सहयोग रहा। 

साथ ही ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी, हैडकानि दिनेश, कानि राकेश, कानि रामुराम, कानि नैनाराम, कानि प्रकाश गोस्वामी, कानि लालूराम, कानि महेन्द्र, कानि  महिला कानि गुडिया पुलिस थाना खेडापा व कानि चुतराराम पुलिस थाना बालेसर का विशेष सहयोग रहा। उक्त पुलिस टीम को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत करने घोषणा की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है