दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का हुआ आयोजन

Feb 27, 2024 - 16:13
Feb 27, 2024 - 16:31
 0
दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का हुआ आयोजन

भरतपुर .... आम उत्कृष्टता केंद्र,खैमरी फार्म धौलपुर पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान संभाग भरतपुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए किसानों को फलोद्यान लगाने की आवश्यकता, वैज्ञानिक तरीके तथा संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बदलते परिवेश में फसल विविधीकरण अपनाना आवश्यक हो गया है और इसके लिए किसानों के पास फल बगीचों की स्थापना सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। किसान भाई स्थानीय जलवायु तथा स्थानीय बाजार की मांग के अनुसार उद्यान विभाग द्वारा सिफारिश किए गए फलों के बगीचे लगाकर लाभ कमा सकते हैं। परंपरागत तरीके से उगाई जा रही फसलों जैसे गेंहू, जौ, चना, सरसों बाजरा ज्वार मक्का इत्यादि से बहुत ज्यादा लाभ नहीं मिलता है, इसलिए किसान भाईयों को उद्यानिकी जैसे फल बगीचों, सब्जी फसलों, मसाला फ़सलों, फ़ूल वाली फसलों तथा औषधीय एवं सुगंधित फसलों पर ध्यान देना चाहिए। डॉ उदयभान सिंह, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भुसावर ने आम की वैज्ञानिक खेती की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आम के बगीचों की स्थापना से पूर्व मिट्टी तथा पानी की जांच कराना आवश्यक है और जांच रिपोर्ट के आधार पर ही बगीचों की स्थापना की जानी चाहिए। डॉ सिंह ने आम की विभिन्न उन्नत किस्मों, खाद एवं उर्वरक की आवश्यकता तथा बगीचों में सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी।

डॉ बलवीर सिंह, सेवानिवृत्त उप निदेशक पादप रोग विभाग ने उद्यानिकी फसलों में लगने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी देते हुए इनकी पहचान, बीमारी लगने के बाद प्रकट होने वाले लक्षणों तथा इन रोगों के रासायनिक और जैविक प्रबंधन की जानकारी दी। डॉ बलवीर सिंह ने लाभदायक फफूंद ट्राइकोग्रामा तथा ट्राईकोडर्मा की जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों ही महत्वपूर्ण और असरकारक जैविक फफूंद नाशी हैं और रोगों पर बहुत ही प्रभावी तरीके से नियंत्रण करते हैं।  कार्यक्रम की शुरुआत में देवेन्द्र कुमार मीणा, उप निदेशक उद्यान आम उत्कृष्टता केंद्र खैमरी फार्म ने उपस्थित अतिथियों तथा किसानों का स्वागत करते हुए केन्द्र पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों, किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा दो दिवसीय सेमीनार के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। सेमीनार में राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 100 किसानों ने भाग लिया। सेमीनार में, उद्यान विभाग धौलपुर से अनीता रावत सहायक कृषि अधिकारी, दीपक कुमार, मनोज कुमार जैन ,खैमरी फार्म के गुड्डू तथा गौरव कुमार भी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow