मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को हरी झंडी दिखाकर विधायक रमेश खींची ने किया रवाना, असहाय पशु व पशुपालको मिलेगा लाभ

Feb 26, 2024 - 21:47
Feb 27, 2024 - 16:32
 0
मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को हरी झंडी दिखाकर विधायक रमेश खींची ने किया रवाना, असहाय पशु व पशुपालको मिलेगा लाभ

कठूमर (अशोक भारद्वाज):- "स्वस्थ पशु उन्नत राजस्थान" संकल्पना की सिध्दि के  लिए मोबाइल पशु चिकित्सा (एमवीयू) टोल फ्री नंबर(1962) वाहन को सोमवार को कठूमर विधानसभा मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में विधायक रमेश खींची, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज,तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव,नपा अध्यक्ष शेर सिंह मीणा की मौजूदगी में वैन का पंडिताचार्य मनोज भारद्वाज के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराई गई। तब विधायक रमेश खींची ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। विधायक रमेश खींची ने कार्यक्रम के दौरान राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय कठूमर को बहुउद्देशीय चिकित्सालय कराने की घोषणा की। विधानसभा मुख्यालय पर बहुउद्देशीय चिकित्सालय होने पर पशुओं की चिकित्सा 24 घंटे सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जिसके चलते आसपास के अनेकों गांवों के असहाय पशुओं व पशुपालकों के पशुओं को इसका लाभ मिल सकेगा। विधायक रमेश खींची ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कहा कि सरकार किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं सभी वर्गों के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ दिलाने के लिए योजनाएं चला रही है। इस के साथ ही पशूपालक, किसानों, पशुओ कों चिकित्सा लाभ दिलाने के लिए मोबाइल पशु गाड़ी हर विधानसभा क्षेत्र में भेजीं गई है।
ज्ञात रहे विधानसभा मुख्यालय पर सन1985 में इस्पात राज्य मंत्री भारत सरकार नटवर सिंह के कर कमलों द्वारा इस पशु चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ था। और वर्तमान आज तक समुचित व्यवस्थाएं नहीं होने के चलते पशुपालकों को भारी परेशानी पड रही है। गत तीन-चार वर्ष से पशु चिकित्सा अधिकारी नहीं होने के चलते अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी लगाने पर सप्ताह में दो-तीन दिन ही पशुपालकों को चिकित्सा सुविधा मिल पाती हैं। निशुल्क दवाई के नाम पर खानापूर्ति ही हो रही है पशुपालक आए दिन दवाइयां नहीं होने पर पैसे से बाजार से खरीदते दिखाई देते हैं। कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र सिंह विस्तारक, दीपा चौधरी, श्रीभान सिंह सौंख, डॉ.इंद्रजीत चौधरी,ईओ मनीष सोनी,मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, पूर्व पार्षद विजेंद्र चौधरी, कल्लू राम चौधरी, सोमेश्वर चौधरी, लोकेश रानोता, नटिया चौधरी,भूमिदत्त शर्मा, उपचेयरमैन पति श्याम सुंदर, हरवीर बींजला,दिगंबर चौधरी, नीरज शर्मा मसारी, सुमित सोनी,अनिल कूलवाल, सुधीर जैन, सतवीर बराडा, विकास भारद्वाज,मोबाइल पशु चिकित्सा स्टाफ सहित सैकड़ो ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान