एसडीएम ने किया इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण गुणवत्ता पर जताया संतोष

Sep 14, 2020 - 21:40
 0
एसडीएम ने किया इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण गुणवत्ता पर जताया संतोष

भरतपुर,राजस्थान 
डीग –(14 सितंबर) डीग में सोमवार को एसडीएम हेमंत कुमार ने कस्बे के बस स्टैंड पर चल रही इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने रसोई से संबंधित कैश काउंटर के साथ बनने वाले खाने का निरीक्षण किया साथ ही खाना खा रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रसोई संचालक ने शराबियों द्वारा  परेशान करने की एसडीएम से शिकायत की जिस पर एसडीएम ने रसोई संचालक को आश्वासन देते हुए कहा कि आप हमें उनके नाम बताइए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम ने बस स्टैंड पर व्याप्त गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर पालिका के ईओ मनीष शर्मा से नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर पर्याप्त सफाई रखने के साथ बेतरतीब खड़ी रेहडियो को उचित स्थान दिया जाए जिससे अनावश्यक यात्रियों को परेशानी नहीं हो वही बस स्टैंड पर खड़ी बसों को बेतरतीब खडी देखकर भरतपुर डिपो के सीएम से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। एसडीएम हेमंत कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया गया जहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई लेकिन बस स्टैंड पर व्याप्त गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका के ईओ मनीष शर्मा को निर्देश दिए गए हैं।  

  • संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट        

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow