संदेशखाली में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के विरुद्ध एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Mar 7, 2024 - 19:08
 0
संदेशखाली में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के विरुद्ध एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) एबीवीपी खैरथल इकाई के कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन किया एवं जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के नगर मंत्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण,उनकी सामूहिक अस्मिता का हनन एवं उनके परिवारों पर सुनियोजित अत्याचार राज्य सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। अभाविप मानवता को शर्मशार करने वाली संदेशखाली घटना से आहत हैं और इसकी कठोरतम भर्त्सना करती है। विगत 10 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल महामहिम आनन्द बोस के संदेशखाली दौरे के कारण इस वीभत्स शोषण की सच्चाई वृहद जनमानस के समक्ष आई। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा हिन्दु घरों से जबरन नाबालिग कन्याओं व महिलाओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कई जघन्य मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल राज्य की महिला मुख्यमंत्री के संरक्षण में वर्षों से शारीरिक एवं मानसिक शोषण से तंग आकर संदेशखाली की हजारों महिलाएं आज राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। चूंकि मुख्यमंत्री के संरक्षण में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा संदेशखाली की महिलाओं का शोषण हो रहा है और राज्य की पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करने में विफल रही है इसलिए अभाविप की यह मांग है कि इन महिलाओं को न्याय दिलाने में राष्ट्रपति द्वारा हस्तक्षेप किया जाए। इस अवसर पर पायल, मनीषा, करिश्मा,सोनी,दर्शना, साहिल, निकिता आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................