सरकारी भर्ती के लिए फुलप्रूफ प्लान लेकर आएगी कांग्रेसः राहुल गांधी

Mar 8, 2024 - 14:32
 0
सरकारी भर्ती के लिए फुलप्रूफ प्लान लेकर आएगी कांग्रेसः राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में पेपर लीक का मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी और सरकारी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ठोस योजना लेकर आएगी। R सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्होंने कहा, "पेपर लीक का मुद्दा न केवल उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अभिशाप बन गया है।" उन्होंने कहा, "बीते सात वर्षों में ही 70 से ज्यादा पेपर लीक के मामलों ने दो करोड़ से ज्यादा छात्रों का सपना तोड़ा है। इससे न सिर्फ भविष्य का निर्माण करने वालों के कीमती साल बर्बाद हो रहे हैं, बल्कि उनके परिवारों पर भी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है।" राहुल खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "जब मैंने छात्रों से बातचीत की तो उन्होंने मुझे बताया कि पेपर लीक की तीन मुख्य वजहें हैं- बिका हुआ सरकारी तंत्र, निजी प्रिंटिंग प्रेस और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ।" उन्होंने आगे कहा, "सभी से मिले सुझावों के आधार पर कांग्रेस युवाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस और फुलप्रूफ प्लान तैयार कर रही है और बहुत जल्द हम आपके सामने विजन रखेंगे। हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। युवाओं का भविष्य 'इंडिया' (विपक्षी गठबंधन) की प्राथमिकता है।" कांग्रेस नेता की ओर से यह प्रतिक्रिया तब सामने आई है, जब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया है। वहीं, कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "अन्याय के दौर में बार-बार होने वाले पेपर लीक घोटालों से प्रभावित अभ्यर्थियों की संख्या चौंकाने वाली है। उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए पेपर लीक हुए हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है