राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में योग एवं स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन

Mar 13, 2024 - 19:46
Mar 13, 2024 - 22:20
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में योग एवं स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन

वैर- भरतपुर ... राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में योग एवं स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें उप जिला अस्पताल वैर के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को योग एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की । आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्याम सिंह चौधरी द्वारा बताया गया कि नियमित योग अभ्यास मनुष्य के स्वस्थ और प्रसन्नचित जीवन का आधार है तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है । आयुर्वेद में सभी बीमारियों का इलाज संभव है लेकिन बीमारी से पहले आवश्यक है कि हम कुछ आवश्यक सावधानियां रखें और हमारे घर के किचन में उपलब्ध सोप, मेथी ,अदरक, हल्दी आदि के उपयोग से शारीरिक व्याधियों दूर होती हैं । उन्होंने अपने वक्तव्य में आयुष पद्धति, आयुर्वेद, तनाव मुक्त अध्ययन में इसके महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया । कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के द्वारा सामान्य बीमारियों के विषय में प्रश्न किए गए । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow