हैंडपंप पर पानी पीने गए दलित बच्चे के साथ मारपीट: पिता ने गांव के ही युवक के खिलाफ दी रिपोर्ट

Mar 30, 2024 - 18:27
Mar 30, 2024 - 19:37
 0
हैंडपंप पर पानी पीने गए दलित बच्चे के साथ मारपीट: पिता ने गांव के ही युवक के खिलाफ दी रिपोर्ट
हैंडपंप पर पानी पीने गए दलित बच्चे के साथ मारपीट: पिता ने गांव के ही युवक के खिलाफ दी रिपोर्ट

रामगढ़ (अलवर) अलवर जिले के रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के मंगलेशपुर गांव में  सरकारी स्कूल के अंदर हेडपंप पर पानी पीने पहुचे दलित छात्र को बाल्टी के हाथ लगाना भारी पड़ गया और गांव के दबंग व्यक्ति ने बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी और अब रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मटके के हाथ लगाने पर दलित छात्र से मारपीट की घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलेशपुर गांव में देखने को मिली । जहां पर गांव के दबंग ने स्कूल के अंदर लगे हेड पंप पर पानी पीने के लिए आए दलित छात्र को केवल बाल्टी के हाथ लगने पर ही बेरहमी से मारपीट कर डाली । घटना की जानकारी पर जब दलित छात्र के माता-पिता को लगी तो वह उलाहना देने के लिए दबंग के पास पहुंचे तो उनको भी जान से मारने की धमकी दे डाली। और अब बच्चों के परिजनों के द्वारा रामगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है

दलित छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत प्राइमरी स्कूल में करनी चाहिए तो प्रिंसिपल ने भी हाथ बचाते हुए कह दिया कि यह मामला पुलिस थाने लेवल का है । दलित छात्रा के पिता पन्नालाल पुत्र गिर्राज प्रसाद जाति भलाई ने रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें लिखा है कि उसका बेटा चिराग उम्र 8 वर्ष जो की चौथी कक्षा में पढता है । शनिवार को सुबह 9 बजे स्कूल पढ़ने के लिए गया था करीबन 10 बजे जब बेटे को प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए स्कूल की बाउंड्री के अंदर लगे हेड पंप पर पानी पीने के लिए गया वहां पर गांव का रतीराम पुत्र परिक्षत्त जाति ठाकुर बाल्टी से पानी भर रहा था । गलती से मेरे बेटे ने पानी पीने के लिए बाल्टी को हाथ लगाकर हेडपंप के पास से हटाना चाहा तो इसी बात को लेकर वह आग बबूला हो गया और कहां की तूने मेरी बाल्टी के हाथ कैसे लगा दिया । इसी बात को लेकर बच्चों के साथ लात घुसो से मारपीट शुरू कर दी । बेटा रोता हुआ घर पहुंचा और सारी घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी तो परिवार के लोग इसी बात का उलाहना देने के लिए उसके घर गए तो  उनको भी जान से मारने की धमकी दे डाली । 

थानाधिकारी ने सवाई सिंह ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और दलित छात्र का तहरीर देकर हॉस्पिटल में मेडिकल कराया जा रहा है । पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है
विद्यालय के टीचर जितेंद्र का कहना है कि इस घटना के संदर्भ में बच्चों से जांच की थी लेकिन बच्चों का कहना है कि स्कूल 10 शुरू होती है। लेकिन वह सुबह 9:30 वह व्यक्ति (रतिराम) पानी भरने के लिए स्कूल में आया था बाल्टी को हाथ लगाने को लेकर छोटी-मोटी बात हुई थी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................