पिचावा गांव के समाज सेवी ने समाज को शव रखने के लिए डी फ्रीजर किया भेट
तखतगढ (बरकत खा)
तखतगढ़ / पिचावा गांव के सीरवी समाज के समाज सेवी ने शव रखने के लिए एक डी फ्रीजर दिया गया है ।शव रखने के डी फ्रीजर सिरवी समाज को स्वेच्छा से भेट किया है ।
समाज के कालूराम सीरवी ने बताया कि सेवाभावी समाज विकास के हर कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांव के भूतपूर्व सरपंच चुन्नीलाल वागराम सोलंकी के पुत्र मनमोहन ने सिरवी विकास मण्डल पिचावा ने समाज को अपनी स्वेच्छा से डेड बॉडी( शव रखने ) के लिए डी फ्रीज भेंट किया है ।पिछले काफी वर्षो से समाज सेवा में तत्पर पूर्व सरपंच परिवार का समाज जनो ने आभार जताया है ।
इस मौके डूंगाराम , प्राध्यापक मूपाराम , सेवानिवृत शिक्षक देवाराम , हंसाराम , भूराराम , जमाधारी पोमाराम , घीसाराम , लालाराम सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे ।