रामलीला मंचन के लिए हनुमान जी की ध्वज स्थापना, रामलीला मंचन 28 से
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे स्थित गांधीपार्क परिसर में प्रात:9:30बजे श्री गोविन्द अभिनय समाज द्वारा रामलीला मंचन के लिए हनुमान जी का झंडा पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान पंडित तोताराम शर्मा के द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। जिसमे श्री गोविन्द अभिनय समाज के सदस्यों सहित कस्बे के लोगो ने भाग लिया।
रमेश भगवती ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण का देश और प्रदेश में रामलीला मंचन होता है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जुड़कर रहने की प्रेरणा मिलती है। आज के युग में इस शिक्षा पर चलकर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना होगा।
हरिशंकर रावत ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन 28 सितम्बर से प्रारम्भ होगा।जिसका मंचन गांधीपार्क परिसर में श्री गोविन्द अभिनय समाज द्वारा किया जाता है। इसमें श्री रामलीला सहित राजा भर्तहरि , बाबा खाटूश्यामजी की महिमा का मंचन किया जाएगा।धार्मिक आयोजनों में श्री रामलीला का मंचन ही एक ऐसा धार्मिक कार्य है जो की चुनौती पूर्ण है। लगातार 100 वर्षो से आयोजित होने वाली श्रीरामलीला को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं की गई है। ओर इस बार मथुरा से कलाकार बुलाए गए है।
इस दौरान श्री गोविन्द अभिनय समाज अध्यक्ष हरिशंकर रावत, उपाध्यक्ष गोविन्द मुनीम, डायरेक्टर श्रीकांत शर्मा,मंत्री रमेश भगवती, उदय स्वामी,गोविंद रावत,टीकम चन्द,मोहन,ओमप्रकाश,वीरकृष्ण अवस्थी, गिर्राज ,संजय सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।