निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तरीकों से अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जा रहा जागरूक

Apr 7, 2024 - 18:24
Apr 7, 2024 - 18:42
 0
निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न तरीकों से अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान  करने के लिए किया जा रहा जागरूक

भरतपुर .....लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिकाधिक मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाए , इसके लिए भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर तथा विभिन्न तरीकों से लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुर द्वारा भी निरंतर स्वीप कार्यक्रम, वोट फॉर नेशन रैली, विभिन्न नुक्कड़ कार्यक्रम, जागरूकता अभियान इत्यादि कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वो अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने के लिए जागरुकता लाएं और घर घर जाकर वोटर पर्ची का वितरण करें। वोटर पर्ची वितरण के समय भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में काम करें।

 जिले में भ्रमण के समय भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी 15 योगेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि उनके सेक्टर में बूथ संख्या 167 से लेकर बूथ संख्या 180 पर बीएलओ साहिबान द्वारा नियमित रूप से मतदाता पर्चियां वितरित की जा रही हैं। सेक्टर अधिकारी शर्मा द्वारा अपने सेक्टर के बूथ संख्या 167 तथा 168 बी एस पब्लिक स्कूल मालीपुरा, बूथ संख्या 169, 170 संस्कृत विद्यालय सेवर 171,172 महात्मा गांधी विद्यालय सेवर तथा 177 तथा 178 जिला खादी ग्रामोद्योग, हीरादास बस स्टैंड का अवलोकन किया गया एवं मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सेक्टर अधिकारी 15 द्वारा अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में मतदाता पर्चियों को बांटने का कार्य निरंतर जारी है और क्षेत्र में मतदाता पर्चियों का शीघ्र ही वितरण कर दिया जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow