256वां मेडिकल नेत्र जांच शिविर हुआ सम्पन्न :46 मोतियाबिंद मरीजों को आपरेशन के लिए किया चिन्हित
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
तिजारा के श्री 1008 चन्द्र प्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा अलवर में स्वामी संत हिरदाराम पुष्करराज के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊ जी के प्रेरणा व मार्गदर्शन से जीव कल्याण सेवा समिति रजि. के सहयोग से मिश्री देवी आई हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बहरोड़ के तत्वावधान में 256 वां विशाल निःशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन रविवार को स्थान श्री चन्द्र गिरी वाटिका अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा अलवर में लगाया गया।
इस शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया कि शिविर में राजस्थान के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विरेन्द्र सिंह यादव के द्वारा 280 लोगों की निःशुल्क आंखों की जांच कर दवाइयां दी गई व 175 मरीजों को नजर के चश्मे और दवाइयां दी गई। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ जमना दास आहूजा ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की। शिविर कार्यकर्ता कशिश बोदवानी ने बताया कि शिविर में 46 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है।उन मरीजों को मिश्री देवी आई हास्पिटल बहरोड़ ले जाया जाएगा जहां डाक्टर वीरेन्द्र सिंह यादव व उनकी सहयोगी टीम द्वारा निःशुल्क आपरेशन किया जाएगा। मरीजों का रहना, खाना, पीना बिल्कुल निःशुल्क रहेगा। जीव कल्याण सेवा समिति सेवादार राजकुमार केसवानी, नंदकिशोर, प्रकाश नैनानी,जया नैनानी, जमना दास आहूजा, सरिता नानकानी, कशिश बोदवानी, हर्षिता मोतियानी, डॉ पायल सेवानी,देव आनन्द आहूजा, अजय रामानी, मनोज, दीपक,संगीता,शिल्पी, नरेश, मनीषा, अनमोल द्वारा व्यवस्थाओं को बनाए रखा।