हिंगलाज माता मंदिर में होगी नवरात्र कलश स्थापना
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे की पुरानी आबादी स्थित परी माता मंदिर के समीप हिंगलाज माता मंदिर में सोमवार रात 10.59 बजे से 12.24 नवरात्रा व कलश स्थापना की जाएगी। मंदिर के महंत पुरुषोत्तम पुरी ने बताया कि कलश स्थापना कार्यक्रम में अनेकों भक्तों की मौजूदगी में पूर्ण विधान से पूजा अर्चना कर कलश की स्थापना की जाएगी।
पुरी ने बताया कि 14 अप्रैल को मंदिर में छट पूजन,जनेऊ कार्यक्रम रात्रि 8.11 से 9.35 तक आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद रात्रि को जागरण किया जाएगा। वहीं 16 अप्रैल को सुबह पौने 11 बजे से 12.23 तक हवन-यज्ञ व दोपहर एक बजे आम भंडारा तथा रात्रि 8 बजे से सुबह भोर तक जागरण किया जाएगा। पुरी ने बताया कि पूरे नवरात्र में आरती का समय सुबह 6 बजे से सवा सात बजे एवं संध्या में शाम सात बजे से आठ बजे तक रहेगा। विदित होगा खैरथल के इस मंदिर में करीब 250 वर्ष पूर्व बलूचिस्तान में मिली थी हिंगलाज माता की मूर्ति।जिसे विभाजन के बाद खैरथल के इस मंदिर में मूर्ति की स्थापना की गई थी।