मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम ( रजी. ) के तत्वाधान में मनाया जाएगा चैत्र नवरात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कुलदेवी मां शाकंभरी की कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के द्वारा चैत्र नवरात्रि महोत्सव का आयोजन सकरायधाम में धूमधाम से किया जायेगा। चैत्र नवरात्रा में समिति के द्वारा मैया दरबार में ओरिजिनल फुल से 9 दिन तक श्रृंगार, रोज मैया को सिरा पूड़ी का भोग, रोज गजरा 2, फ्रूट का भोग लगाकर भक्तो मै वितरित किया जाएगा lइसके साथ ही गऊ माता ओर बंदरो को चारा घास, केले, गुड़ आदि भी खिलाया जायेगा। समिति के द्वारा सभी भक्तो की मनोकामना के लिए मैया दरबार में रोजाना दुर्गा सप्तशती पाठ भी कराया जाएगा।
समिति के द्वारा अष्टमी को सवामणी भोग, कड़ाही भोग, चुनरी, ड्राई फ्रूट, घी, तेल, नारियल, पुजा थाली,फल - फ्रूट आदि मैया को अर्पित किया जाएगा इसके बाद कन्या एवम पंडित जी कों प्रसाद खिलाकर दक्षिणा दी जाएगी । समिति के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से सभी मैया भक्तों को घर बैठे मैया सेवा करने का एक बहुत अच्छा अवसर मिलता है।