चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से, घट स्थापना के शुभ मुहूर्त
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) सनातन धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों को पर्व के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां भगवती के नौ दिव्य स्वरूपों की उपासना की जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दौरान माता की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 09 अप्रैल 2024, मंगलवार दिन से हो रहा है।
योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 09 अप्रैल रात्रि 08 बजकर 30 मिनट पर होगा है। घटस्थापना 09 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन की जाएगी।कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 मिनट से सुबह 10 बजकर 16 मिनट के मध्य है। वहीं अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना के लिए उत्तम समय सुबह 11 बजकर 50 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट के बीच है।
पंचांग में बताया गया है कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन तीन अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन रेवती नक्षत्र बन रहा है जो 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा और इसके बाद अश्विनी नक्षत्र का शुभारंभ हो जाएगा। वहीं दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। यह दोनों योग सुबह 07 बजकर 32 मिनट पर शुरू होंगे और पूर्ण रात्रि तक रहेंगे।