किसानों को सरसों का मंडी में मिल रहा तत्काल भुगतान: सरसों की गुणवत्ता में सुधार,तेल की मात्रा भी अधिक
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राज्य की बड़ी मंडियों में शुमार खैरथल की अनाज मंडी में इन दिनों सरसों की आवक परवान पर है। मंगलवार को 20 से 25 हजार कट्टों की आवक होने से व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। व्यापारी दामोदर प्रसाद गोयल, राजेंद्र सेठी (चाचा) ने बताया कि इस समय मंडी में चारों तरफ़ के ग्रामीण क्षेत्रों की सरसों की फसल किसान ला रहे हैं।इन दिनों सरसों के कंडीशन भाव 4950 से 5100 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। आने वाले दिनों में आमद पचास हजार कट्टों की होने की संभावना है।
विदित होगा सरकार की ओर से आसपास में अनेकों स्थानों पर मंडी यार्ड बनाने के बाद भी किशनगढ़ बास, तिजारा, बहरोड़, मुंडावर, ततारपुर,घाटला, पड़ीसल, चांदोली, जिन्दोली के गांवों का माल आ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि खैरथल की मंडी में किसान का माल आने के फौरन बाद किसान की मौजूदगी में खुली बोली से बेचा जाता है। इस पर भी किसान को भाव सही नहीं लगने पर किसान को माल वापस ले जाने की छूट है।माल बिकने के बाद तुरंत नकद या चैक से भुगतान कर दिया जाता है।जो अन्य किसी मंडियों में नहीं है। भावों में तेजी की उम्मीद में किसानों ने उपज को रोका है।