राज्य स्तरीय राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: जिले के उद्योगपतियों और अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से लिया भाग
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जयपुर में आयोजित राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण भिवाड़ी के एमएसएमई सेंटर में किया गया। समारोह में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य से प्रदेश में राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत एमओयू करने वाले विभिन्न उद्योगपतियों तथा उद्यमियों का धन्यवाद करने के साथ-साथ राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने का अनिवार्य संकल्प दोहाराया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने उपस्थित उद्यमियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा:"भिवाड़ी क्षेत्र राजस्थान के औद्योगिक मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं। हमें इस क्षेत्र को और अधिक उन्नति की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा। आज का यह समिट हमारी सोच को नई दिशा और उद्योगों के विकास को नई गति देगा। जिले में औद्योगिक विकास के लिए हरसंभव सहायता और प्रोत्साहन दिया जाएगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से जिले में निवेशकों के लिए एक सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है, और यह क्षेत्र देश के प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में उभरेगा। वीसी के माध्यम से उपस्थित उद्योगपतियों ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत योजनाओं और अवसरों की सराहना की। उन्होंने राजस्थान को एक अग्रणी औद्योगिक राज्य बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार, खुशखेड़ा कारौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा, और बड़ी संख्या में उद्योगपति एवं अधिकारी उपस्थित रहे।