वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर रामपुरा में स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज की हुई चादरपोशी
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) रामपुर के पास स्थित वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर रामपुरा के महंत अश्विनी आचार्य महाराज को रामपुर गांव सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने चादर ओढ़ा कर गदी पर बैठाया l रामपुर सरपंच प्रतिनिधि समस्त ग्राम वासियों के द्वारा बालाजी मंदिर का संपूर्ण अधिकार एवं संचालन स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज के हाथों में सौंप कर इन्हें यहां की पूजा अर्चना करने के लिए अधिकृत किया l ग्राम वासियों ने अश्वनी आचार्य महाराज की चादरपोशी के बाद कहा कि आपको यहां की देखरेख के साथ ही मंदिर का जीर्णोद्धार करवा कर एक अनूठी पहचान यहां की बनानी है l चादरपोशी के दौरान महंत अश्विनी आचार्य महाराज ने बताया कि मैं आप लोगों के साथ मिलकर हर समय मंदिर निर्माण के लिए तत्पर रहूंगा और आप लोगों का सहयोग रहा तो मंदिर का जीर्णोद्धार भी शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा l
रामपुरा गोल्याना के पहाड़ की तलहटी में चोबीस कोसिये परिक्रमा मार्ग स्थित वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर के महंत की चादर ओढ़ा के सभी रामपूरा ग्राम वाशियो स्वामी अश्विनी आचार्य जी महाराज लोहार्गल धाम को इस वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर के महंत के रूप में गादी पे विराज मान किया और राम पूरा पंचायत के सरपंच व सभी ग्राम वाशियो के द्वारा इस बालाजी मंदिर का संपूर्ण अधिकार वह संचालन स्वामी अश्विनी आचार्य जी महाराज वेंकटेश पीठ लोहार्गल को सँभलाया और महाराज श्री द्वारा कार्य भार सम्भालते ही इस मंदिर में महाकाल मंदिर की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा करवाई और मंदिर में आवश्यक जीर्णोद्वार करवा कर भंडारा किया l इस आयोजन में आस पास के और दूर दराज से हज़ारो की संख्या में भगतों ने भाग लिया l