400 मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण के माध्यम से दी जानकारी
भरतपुर, 10 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु संसदीय क्षेत्र भरतपुर जिला मुख्यालय भरतपुर पर नदबई, वैर, भरतपुर, एवं बयाना विधानसभाओं के 400 मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण बुधवार को मास्टर आदित्येन्द्र राउमावि भरतपुर, राजकीय विधि महाविद्यालय भरतपुर एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भरतपुर में आयोजित किया गया। जिसमें सैक्टर आफिसर्स भी उपस्थित रहे।
इस दौरान मतदान अधिकारियों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, सामग्री की जांच करने, मशीनों का मिलान करने, निविदत्त मतपत्र, विभिन्न प्रकार की सील, एड्रेस टैग आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। मतदान प्रकिया के दौरान काम आने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरना, वास्तविक मतदान से पहले मॉकपोल करना तथा मॉकपोल प्रमाण पत्र तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं सांख्यिकी प्रपत्र को भरना भी बताया गया। मध्यांतर पश्चात् ईवीएम मशीनों की सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी गयी एवं हैन्ड्स ऑन कराया गया। प्रशिक्षण के अन्त में सभी प्रशिणार्थियों से ऑनलाईन फीडबैक फार्म भरवाए गए।
--00--