'नाचेंगे गाएंगे और वोट डालने जाएंगे' थीम पर हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सतरंगी सप्ताह के पहले दिन का कलर बैंगनी के थीम 'नाचेंगे गाएंगे और वोट डालने जाएंगे' पर महादेव की ढाणी बसवा में स्वीप टीम बांदीकुई ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ।
बांदीकुई/सुमित कुमार बैरवा - आज दिनांक 10/4/2024 को लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचन अधिकारी दौसा देवेंद्र कुमार एवम सहायक निर्वाचन अधिकारी बांदीकुई रामसिंह राजावत के निर्देशन में तथा नायब तहसीलदार बांदीकुई श्रवण कुमार मीना एवम स्वीप प्रभारी महेश बनापुरिया के मार्गदर्शन मैं स्वीप टीम बांदीकुई ने महादेव की ढाणी बसवा ओमप्रकाश जी सैनी ढोलक वाले की चौपाटी पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में स्वीप टीम प्रभारी महेश बनापुरिया, लोक जत्था कलाकार संतराम यादव,राधामोहन शर्मा प्रीतम सिंह,ओमप्रकाश सैनी ने लोकगीत के माध्यम से वहां उपस्थित सभी मतदाताओं को आने वाली 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
सतरंगी सप्ताह की पहले दिन की थीम नाचेंगे गाएंगे और वोट डालने जाएंगे की तर्ज पर सभी कम वासियों ने नृत्य करके यह विश्वास दिलाया कि वह अपने गांव का मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत रखेंगे। अंत में सभी को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाकर स्वतंत्र निर्भय एवं निष्पक्ष मत देने का संकल्प करवाया । इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य विजय शंकर शर्मा, विजय सिंह गुर्जर, सभी ग्राम वासी आदि उपस्थित रहे।






