खैरथल में हर्षोउल्लास से मनाया गया चेटीचंड महोत्सव, शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

Apr 11, 2024 - 14:55
 0
खैरथल में हर्षोउल्लास से मनाया गया चेटीचंड महोत्सव, शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) सिंधी समुदाय के इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड महोत्सव के तहत बुधवार को शहर के आनंद नगर कॉलोनी,सब्जी मंडी एवं मुख्य बाजार स्थित झूलेलाल मंदिर में तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।10 अप्रैल बुधवार को सिन्धियत दिवस चेटीचंड महोत्सव के दौरान आनंद नगर कॉलोनी में स्थित झूलेलाल मंदिर में प्रात: 10:15 बजे झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतल दास लालवानी, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत हरिइन्द्र प्रेमप्रकाशी,संत होतुराम दरबार साहिब से साई मोहन भगत,बाबा शंकरपुरी गोस्वामी, महंत मायाशंकर के सानिध्य में एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल रोघा के नेतृत्व आयो लाल झूलेलाल के उदघोषों के साथ झंडारोहण किया गया। सुबह 11 बजे कन्या भोज के बाद दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विशाल आम भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे , समाजसेवी लालचंद रोघा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। साय 5 बजे बाबा शीतलदास लालवानी,पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा,पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा,नगर परिषद खैरथल सभापति हरीश रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी,गुरु स्वामी ध्यानगिरी सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद रोघा,मुखी वासदेव दासवानी, पार्षद सुमित रोघा,मुखी अशोक महलवानी,टीकमदास मुरजानी,मुखी विनोद वलेचा, झूलेलाल मन्दिर व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी,महेश आडतानी प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, सेवक लालवानी,पंकज रोघा ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। जिसमे भगवान झूलेलाल, साई टेऊराम, संत कंवरराम साहिब,स्वामी ध्यानगिरी महाराज, माँ दुर्गा,हरे रामा हरे कृष्णा,शहीद हेमू कालाणी, ईश्वरी ब्रह्माकुमारीज ओम शांति भवन सहित कई सामाजिक संदेशो की झांकियो का कस्बे के मुख्य मुख्य स्थानों पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। रात्रि 8:30 बजे से 9:30 बजे तक पूज्य बहराणा साहिब एवं डांडिया नृत्य छेज के दौरान 
भोजपुर की प्रसिद्ध शहनाई वादकों के साथ छेज व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। रात्रि 10 बजे से सम्पूर्ण रात्रि सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।11 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 7:15 बजे बाबा साहिब शीतल दास लालवानी के द्वारा पल्लव पाकर भगवान् झूलेलाल से अरदास कर प्रसाद वितरित के बाद तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस दौरान नामदेव रामानी, पार्षद जाजन मुलानी, प्रमोद केवलानी, नत्थूमल रामनानी, गोपालदास नेताजी,विजय बच्चानी, तरुण खजनानी,पीकू आडतानी, संजय गंगवानी,हरीश जयवानी,नरेश निहलानी, नारायण निहलानी, श्याम मंघनानी, टीकम चंदनानी, नारी नरवानी,अर्जुनदास असरानी,राजा मंगलानी, चेतन बच्चानी, तीर्थदास रोचवानी,पीकू लालवानी, बोनी जायवानी, आसनदास चांदवानी, हरीश केवलानी, गागनदास पेशवानी,दुर्गादास परवाना,घनश्यान पमनानी, मुरलीधर तीर्थानी ने व्यस्थाओं को बनाये रखा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................