अम्बेडकर DBT वाउचर योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए अन्तिम तिथि में वृद्धि कर दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 की गई
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश कुमार अग्रवाल ने आदेश जारी कर बताया है कि अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय आदेश क्रमांक 1969 दिनांक 29.10.2024 द्वारा छात्रों को ऑनलाईन आवेदन किये जाने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पोर्टल पर अन्तिम तिथि दिनांक 30.11.2024 नियत की गई थी।
योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र नहीं भरे जाने के कारण ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि में वृद्धि कर दिनांक 31 दिसम्बर 2024 की जाती है तथा ऑनलाईन पोर्टल भी दिनांक 31.12.2024 तक चालू रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।