बजरंगबली धाम झडाया नगर में सुप्रसिद्ध विशाल मेला 17अप्रैल को होगा आयोजित
महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा होगा कुश्ती दंगल का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास स्थित झडाया नगर में बालाजी मंदिर आश्रम परिसर में रामनवमी के पावन पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा मेले को लेकर मेला कमेटी की तरफ से तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l मेला कमेटी प्रबंधक श्री श्री 108 महंत श्री सीताराम दास महाराज बजरंग धाम झडाया नगर एवं मेला कमेटी अध्यक्ष हनुमान यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l मेला कमेटी संयोजक मदनलाल भावरिया के अनुसार 16 अप्रैल मंगलवार को रात्रि 8:15 बजे से जागरण व सत्संग का कार्यक्रम आयोजित होगा l 17 अप्रैल को दोपहर 1:15 से महिला एवं पुरुष पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल में दावपेंच दिखाएं , जाएंगे l , कुश्ती दंगल में प्रसिद्ध पहलवान भी पधारेंगे कुश्ती 51 रुपए से शुरू होगी जो 21000 तक की रहेगी पहलवान आने पर कुश्तीया ज्यादा भी बढ़ाई जा सकती है l17 अप्रैल 2024 को रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा l