फेसबुक पर ऑनलाईन चैटिग के जरिये ठगी करने के मामले में ई-मित्र संचालक गिरफ्तार
भुसावर ,भरतपुर
थाना भुसावर क्षेत्र मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में साईबर ठगों के विरूद्व चलाये जा रहे ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत थानाधिकारी सुनील कुमार पु. नि. मय जाप्ता द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.06.2024 को कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर नाकाबन्दी के दौरान विधापीठ कस्वा भुसावर से संदिग्ध प्रतीत होने पर मोटरसाइकिल सवार को पकडकर नाम-पता पूछा तो उसने अपने नाम अशोक कुमार पुत्र भारतलाल का होना बताया। व्यक्ति के मोबाईल फोन को चैक किया तो मोबाईल फोन में फेसबुक पर अज्ञात युवती की फोटो की डीपी लगी हुई थी पूछताछ करने पर बताया कि युवती की फोटो की डीपी लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अनेक व्यक्तियों से चैटिगं कर ऑनलाइन चैटिग व कॉलिंग के जरिये भोले-भाले लोगों को फंसाकर ऑनलाईन ठगी करता हॅू। पुलिस द्वारा फैसबुक पर ऑनलाईन ठगी करने के मामले में आरोपी अशोक कुमार पुत्र भारतलाल मीना जाति मीना उम्र 24 साल निवासी नरकट का नगला झारौटी थाना भुसावर को गिरफ्तार कब्जे से मिले माबोईल फोन व 38 हजार रूपये को जब्त कर थाना भुसावर पर धारा 419, 420 आईपीसी व 66डी आईटी एक्ट में पंजीबद्व किया गया था। थानाधिकारी सुनील कुमार पु. नि. द्वारा उक्त मामले में अशोक कुमार के सहयोगी ई-मित्र संचालक आरोपी प्रदीप पुत्र नवलसिंह उम्र 24 साल जाति जाट निवासी नगला झारौटी थाना भुसावर को भी गिरफ्तार किया गया ।