भाजपा कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा को जीताने में जुटे आरक्षण को लेकर गुमराह कर रहे हैं कांग्रेसी: किरोड़ीलाल
महुआ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में आयोजित
महुवा, 12 अप्रैल महुवा उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित दादू मैरिज होम में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने एसटी-एससी आरक्षण को लेकर लोगों से कहा कि मेरे द्वारा आरक्षण के लिए अपने मंत्री पद को त्याग दिया तो क्या मैं आरक्षण पर आज आने दूंगा क्या आरक्षण हटाने संविधान में बदलाव यह सब अफवाहें कांग्रेसियों द्वारा फैलाई जा रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में लिए गए निर्णय वह उनके कार्यकाल में शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं की जानकारी व भाजपा की प्रीति नीति से आम मतदाता को अवगत कराते हुए दोसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा को जीताने के लिए जुट जाएं । उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं हूं तो महुवा का नाम है और महुवा है तो मेरा नाम है कांग्रेस के कुछ नेताओं ने एसटी एससी के आरक्षण को लेकर लोगों को गुमराह किया है जबकि ऐसा कुछ नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरक्षण को लेकर पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं एसटी एससी के आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है कांग्रेस की नहीं। उन्होंने कहा कि में आरक्षण के लिए समाज हित में पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूँ अब उससे छेड़छाड़ कैसे बर्दाश्त कर सकूँगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है देश में जातिवाद की हवा चलाई जाए, दो जातियों को लड़ा कर बांटा जाए लेकिन जब तक मोदी है तब तक उनके सपने पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले पर भी कांग्रेस को आडे हाथ लिया और जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भारत का डंका विदेशो में बोलता है लेकिन विपक्ष ऐसा नहीं चाहते कि भारत एक तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बने। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे खासकर एसटी एससी क्षेत्र में पहुंचकर आरक्षण के मामले की स्थिति को स्पष्ट करें और उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए मेरी ओर से अपील करें। उन्होंने कहा कि देश और गरीब की सेवा करने में कभी मरते दम तक पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने महुवा के पुजारी हत्याकांड, आमागढ़ किला सहित वीरांगनाओं के कांग्रेस द्वारा अपमान कांग्रेस शासन में पेपर लीक मामले को भी जमकर उठाया। उन्होंने कहा कि देशहित में देश और गरीब की सेवा तभी संभव है जब मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा कि मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचे ऐसा बर्दाश्त नहीं कर सकता। पद आते और जाते हैं लेकिन मेरा मान सम्मान जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा ने किया है उसका मैं सदैव आभारी रहूंगा जब देश का प्रधानमंत्री मुझे सबके बीच अपना मित्र कहकर संबोधित करते हैं तो इससे बढ़कर मुझे कोई पद नहीं चाहिए डॉ मीना ने हजारों की तादात में मौजूद कार्यकर्ता के समक्ष भावुक होते हुए यह तक कह दिया कि दौसा से कन्हैया लाल मीणा की जीत नहीं हुई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
डॉ मीना ने कहा कि मेरी भावनाएं आहत हुई तो उसका जिम्मेदार आप सब होंगे। डॉ मीणा ने इस दौरान भाजपा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की भी क्लास लेते हुए उन्हें भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा को जीत की ओर ले जाने के मंत्र दिए।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ,नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर बोहरा, विमल जैन, पूर्व प्रधान भाग्य सिंह गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, धर्म सिंह मीणा ,अमर सिंह खींची, कुलदीप सिंह राजपूत, राज बहादुर गुर्जर ,प्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर, अभिषेक शर्मा मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी, हेमेंद्र तिवारी ,भगवान सहाय शर्मा, पूर्व सरपंच राम सिंह मीणा ,पंखी लाल मीणा, रामकिशोर मीणा, देव प्रकाश मानिक, डॉक्टर विशंभर अवस्थी, सहित सर्व समाज के पंच पटेल सहित पांचो भाजपा मंडलों के पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
- अवधेश अवस्थी