बर्फानी बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) श्री अमरनाथ (बर्फानी) सेवा मंडल खैरथल के नेतृत्व एवं निर्देशन में इस बार भी यात्रियों का जत्था रवाना होगा। मण्डल के महासचिव मोहनलाल खंडेलवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी श्री अमरनाथ बर्फानी बाबा के दर्शन करने के लिए यात्रियों का सामूहिक जत्था रवाना होगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक भक्तगणों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, बिना रजिस्ट्रेशन कराए प्रशासन की ओर से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्वयं के आधार कार्ड की प्रति, 5 लेटेस्ट फोटो, उत्तराधिकारी का नाम, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आदि डॉक्यूमेंट साथ लेकर संपर्क करें।






