अंबेडकर जयंती पर निकाली यात्रा, प्रतिमा को पुष्प अर्पित किया याद
जहाजपुर (आज़ाद नेब) संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगर में यात्रा निकली गई। नीले रंग में रंगे युवा बैंड बाजा और ढोल नगाड़ों के साथ बाबा साहेब को याद करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से यात्रा निकाली। बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर सुबह से ही लोग पहुंचकर उनकी प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। ओर यात्रा के बाद सर्किल पर केक काट कर जयंती मनाई।
अंबेडकर विचार मंच के तहसील अध्यक्ष रामजस मीणा ने अंबेडकर विचार मंच के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत एडवोकेट छीतर लाल रेगर को दो मिनट का मन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी। ओर कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संसद की ओर इशारा कर हमें इंगित किया है कि 'मेरे समाज के लोगों संसद रूपी मंदिर में पहुंचकर राजनीतिक हिस्सेदारी अर्जित करो और वंचित वर्ग की आवाज बनो। ओर दो महीने बाद बाबा साहेब की याद में ब्लड डोनेट कैंप लगाया जाएगा।
इस दौरान राम कुंवार मीणा, भवानी राम रेगर, हेमराज मोची, अंबेडकर विचार मंच के नगर अध्यक्ष शंकर खटीक, भाजपा नेता शोरभ मीणा, जाकिर शाह, रामराज मीणा, पृथ्वीराज मीणा, गोपाल लाल खटीक, अभय सिंह मीणा, रमेश मीणा, सरपंच फूलसिंह, लोकेश मीणा, ब्रह्मा रेगर, अशोक चानाल, बाबू लाल मीणा, जय सिंह मीणा सहित भीम सेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।