अलवर बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का किया स्वागत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के आज लक्ष्मणगढ़ कस्बे में आगमन पर बाजार में जनसंपर्क के दौरान खंडेलवाल धर्मशाला के पास शिव सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं किराना व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक गाबा के प्रतिष्ठान पर स्वागत कर केलों से तोला गया। इस दौरान सुभाष तिवाडी निशु दुरेजा सुभाष गुप्ता गंगा लहरी प्रजापत सतीश बसवाल राजू खंडेलवाल मुकेश खंडेलवाल जैकी खंडेलवाल अमर चावला बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
इधर बाजार में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समक्ष सार्वजनिक पुस्तकालय में आज कांग्रेस के 31 महिला एवं पुरुष सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा, पूर्व महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मीना गुप्ता चंदा सैनी कृष्णा देवी गीता सैनी विमला सैनी शारदा मिथिलेश लक्ष्मी अनीता आदि, स्वतंत्रता सेनानी बिहारी लाल प्रधान पौत्र वर्तमान सार्वजनिक पुस्तकालय अध्यक्ष रवि शर्मा राजेश तिवाडी आनंद आर्य चन्नू साहू रोशन प्रजापत महेंद्र जोगी चंद्रशेखर साहू आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
दो बार राज्यसभा सदस्य रहे : भूपेंद्र यादव राजस्थान से दो राज्यसभा सांसद रहे हैं। उन्हें पहली बार 2012 में और फिर 2018 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया। इस दफा पहली बार बीजेपी ने उन्हें अलवर से लोकसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा है। भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नजदीकी माना जाता है. अलवर में यादव वोट साढ़े तीन लाख है। जिसके कारण उनको यहां से टिकट दिया गया है।
- कमलेश जैन